पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा: मनकापुर तहसील बेनीपुर के निवासी कमलेश बहादुर सिंह ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध हस्तक्षेप/अतिक्रमण रोके जाने की मांग की है।
कमलेश बहादुर सिंह ने अपनी शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी भूमि के गाटा संख्या 437/1.2300 हे० जिसमें गेंहू और सरसों लगा हुआ है, परिपूर्ण अंश के कागजात हैं। उनकी फसल पर विपक्षी राकेश पुत्र रामसूरत ने हस्तक्षेप किया है।
उपजिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक मनकापुर को आदेश दिया है कि इस मामले की गंभीरता से जांच करें और नियमानुसार कार्रवाई करें, ताकि प्रार्थी की भूमि पर किसी भी अवैध हस्तक्षेप को रोका जा सके।
कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में धारा 145(कुर्की) की कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ