कमलेश
खमरिया खीरी:निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को धौरहरा विधानसभा के समस्त बूथ लेवल ऑफिसरों ने बूथों पर बैठकर मतदाताओं को मतदाता सूची पढ़कर सुनाकर आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने लिए जागरूक किया इस दौरान एसडीएम,तहसीलदार के साथ साथ नायब तहसीलदार हर एक बूथ की पल पल की सूचना लेते रहे।
निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को 141 धौरहरा विधानसभा क्षेत्र के समस्त 361 मतदान बूथों पर बीएलओ ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार,तहसीलदार आदित्य विशाल व नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार की देखरेख में मतदाताओं को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। इसके अलावा आगामी होने वाले लोकसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक भी किया गया। इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि यह अभियान दो दिन तक चलेगा,इस अभियान से मतदाताओं को आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने में समस्त बीएलओ का भरपूर सहयोग मिल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ