चुनाव समिति की बैठक मे प्रथम चरण के कार्यक्रमो की घोषणा को लेकर बढ़ी सरगर्मी
अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सोमवार को सदस्यता अभियान के तहत प्रथम चरण के कार्यक्रम की घोषणा हुई है। सदस्यता अभियान की घोषणा होते ही तहसील व दीवानी न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओ के बीच चुनाव सरगर्मी बढ़ गयी दिखी। समिति की ऐल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे चुनाव कराए जाने की घोषणा की गयी। चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने प्रथम चरण के कार्यक्रमो को जारी करते हुए बताया कि पांच मार्च से आगामी पन्द्रह मार्च तक सदस्यता अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होने बताया कि मौजूदा सत्र के चुनाव में 2022 वर्ष के पंजीकृत अधिवक्ता मतदान में शामिल होगे। उन्होने यह भी ऐलान किया कि समिति उन्ही अधिवक्ताओ के आवेदन स्वीकार करेगी जो लालगंज तहसील एवं दीवानी न्यायालय मे नियमित वकालत किया करते हैं। मतदाता बनने वाले अधिवक्ताओ को बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के प्रमाण पत्र अथवा पहचान पत्र की छायाप्रति भी आवेदन के साथ संलग्नक करनी होगी। वही समिति के प्रवक्ता विकास मिश्र ने बताया कि आगामी ग्यारह मार्च को समिति की बैठक में मौजूदा मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा। बैठक का संचालन चुनाव समिति के महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने किया। बैठक मे चुनाव समिति के उपाध्यक्ष अजय शुक्ल गुडडू, कोषाध्यक्ष शिवाकांत उपाध्याय, आयव्यय निरीक्षक बेनीलाल शुक्ल एवं ऐल्डर कमेटी के महामंत्री वीरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष रामलगन यादव के साथ पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव, पूर्व अध्यक्ष संतोष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ