अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़:उन्तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में, अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सशक्तीकरण की गहरी गूंज सुनाई दी। क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा, जिन्हें मोना के नाम से भी जाना जाता है, ने महिला कलाकारों को खास सम्मानित किया।
इस उत्सव के दौरान, विधायक मोना ने राज्यसभा के उपनेता प्रमोद तिवारी के साथ मौजूद महिला कलाकारों को सम्मानित किया। उन्होंने इन कलाकारों को स्वयं की ओर से प्रशस्ति पत्र भी सौंपा। विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि महिलाओं का योगदान देश की तरक्की में महत्वपूर्ण है और इन्हें सम्मानित करना हम सभी का कर्तव्य है।
सम्मान कार्यक्रम में, लालगंज एसडीएम प्रवीण द्विवेदी भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण अवसर पर कलाकारों को भी अपनी बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ