वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़, 8 मार्च: नगर क्षेत्र के पूरे ईश्वरनाथ स्थित पौराणिक शिव मंदिर में आयोजित दो दिवसीय छठवें शिवाला महोत्सव के शुभारंभ के दूसरे सत्र में सांयकाल नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों व आनन्द इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
वहीं, झांकी का कार्यक्रम देख पूरा माहौल भक्ति मय से सराबोर हो गया। आनन्द वन इण्टर कालेज के बच्चों ने "जो केशरी के लाल मेरा छोटा सा काम, मेरी राम जी से कह देना जय श्रीराम" की प्रस्तुति दी तो उपास्थित जनसमूह झूम उठा और "जय श्रीराम" के उद्घोष से समूचा शिव परिसर गुंजायमान हो उठा।
इसी के साथ भगवान शिव एवं भस्मा सुर को दिये गये वरदान पर बच्चों ने नाटक का मंचन कर लोगों भाव विभोर कर दिया। इसके उपरांत आरडीएन द्वारा शिव तांडव, राधा-कृष्ण व कृष्ण-सुदामा की झांकी प्रस्तुति की गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राजेश मिश्र व शिक्षिका रीना शुक्ला एवं प्रदीप शुक्ल, महोत्सव के संयोजक शिवेश शुक्ल द्वारा बच्चों के उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राजेश मिश्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज के साथ ही देश को विकास की गति मिलती है। ऐसे कार्यक्रम में प्रत्येक लोगों को बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाना चाहिए।
अंत में परमानंद मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा। इस मौके पर आशीष शर्मा, अजय कुमार शर्मा, हरि मंगल पाल, जितेंद्र वर्मा, धीरेन्द्र शुक्ल सहित आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ