लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में हाल ही में हुई एक दुखद घटना में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एक महिला नेता, नन्दिनी राजभर, को उनके घर में चाकू से हत्या कर दिया गया। यह घटना शहर कोतवाली के डीघा गांव में हुई। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटे हैं।
नन्दिनी राजभर, जो सुभासपा की प्रदेश महासचिव थीं, को उनके घर में चाकू से हत्या कर दिया गया। घटना के पीछे जमीनी रंजिश का आरोप है और पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेकर छानबीन कर रहे हैं।
मामले के बाद संतकबीरनगर के जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचे हैं और जांच का निर्देश दिया है। संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच भी की जा रही है, ताकि मामले को गहराईयों से समझा जा सके।
संतकबीरनगर के कोतवाल बिजेंद्र पटेल को जनपद से हटाकर बस्ती रेंज ऑफिस से संबद्ध किया गया है, जिसका निर्देश भी जारी किया गया है।
महिला नेता नन्दिनी राजभर की हत्या से पूरे इलाके में हलचल मच गई है और लोगों में गहरा शोक है। उनके समर्थन में विरोधी दलों और समाज से भी आवाज उठ रही है।
इस मामले के अधिक सटीकता और जानकारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो कि जल्द ही मामले की गहराईयों की जांच करेगा और आरोपी को पकड़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ