सलमान असलम
बहराइच जिले में आधा दर्जन दबंगों ने एक युवक को लाठी,डंडो व ईंटों से मार मार कर अधमरा कर दिया. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला महज कुत्ते के पिल्ले को घर से भगाने को लेकर सामने आया है. घटना थाना रामगांव इलाके की है.जहाँ के गंभीरवा बाजार के टेपरहा इलाके के रहने वाले चांद बाबू को पड़ोस के रहने वाले आधा दर्जन दबंगों ने एकजुट होकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज में लेकर आए हैं। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी देते हुए (घायल) चांद बाबू की पत्नी ने बताया कि उसके घर में पड़ोस के रहने वाले गुलशन का कुत्ता उसके यहां आकर उसके आटे को झूठा कर दिया था। इसके बाद चांद बाबू ने कुत्ते को मार कर घर से भगा दिया। जिससे नाराज गुलशन व उनके साथियों ने चांद बाबू को लात घुसो लाठी डंडों व ईंटों से जमकर मारा पीटा है। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन फानन में बहराइच अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज चल रहा है। वही इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया की चांद बाबू नाम का एक युवक मारपीट के मामले में आया था। पुलिस के द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया है। भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं रामगांव थाने की पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ़्तीश में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ