ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सकरौरा ग्रामीण में कंपोजिट विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। यह शिविर छात्रों को समाज सेवा और राष्ट्रीय सेवा में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरबी सिंह ने इस अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। छात्राओं ने इस अवसर पर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लक्ष्य गीत, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिससे सभी उपस्थित व्यक्तियों को एक ऊर्जावान माहौल महसूस हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्य को बताते हुए सफलता की महत्वाकांक्षा पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को लगातार प्रयास करने और समाज की सेवा में योगदान करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में कार्यक्रमाधिकारी, शिक्षक, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने समाज सेवा और राष्ट्रीय सेवा में अपना सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ