ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। लूट के मामले में सराफा व्यवसाई समुदाय ने मांग की है कि पुलिस इस मामले का त्वरित जांच करे और दोषियों को न्याय मिले। गत 4 मार्च को हुई एक बैठक में सराफा व्यापारियों ने इस मामले पर चर्चा की, जिसमें लूट के पीड़ित व्यापारी विश्वनाथ शाह ने अपने अनुभव साझा किया। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जांच के लिए मांग की, साथ ही व्यापारियों को बिना किसी परेशानी के व्यापार करने के लिए उन्हें प्रशासन परिचय पत्र जारी करने की मांग भी की गई। इसके अलावा, व्यापारियों ने शस्त्र लाइसेंस देने की मांग भी की। बैठक में तय किया गया कि 12 मार्च तक लूट का खुलासा न होने पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित थे, जिनमें अरुण कुमार वैश्य, नंदलाल सोनी, सलीम सिद्दीकी, अरुण बाथम, रितेश सोनी, आशीष सोनी, मोहित पांडे, श्री राम सोनी, रानू मिश्रा, गुड्डू वारसी, चीनी वारसी, मोहम्मद आरिफ, राजकुमार सोनी, आलोक सोनी, जुगल किशोर, पवन, मुन्ना लाल, और धर्मेंद्र सोनी शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ