Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिग्री कॉलेज में बनाए गए तीन बूथ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मे 9 मार्च 2024 से श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के तीनों परिसर मे जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशन में 'मैं हूं ना, के तहत शत प्रतिशत मतदाता सूची पूर्ण करने हेतु बूथ बनाए गए हैं। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ चमन कौर सहायक प्रोफेसर बीएड विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य परिसर में 131 से 133 तक तीन बूथ लगाए गए हैं । बी एड विभाग में 134 से 135 तक दो बूथ लगाए गए हैं, एवं विज्ञान परिसर में 136 से 140 तक पांच बूथ लगाए गए हैं। तीनों ही बूथो पर फार्म 6, फॉर्म 7 ,और फॉर्म 8 की व्यवस्था की गई है ।


उन्होंने बताया कि फार्म 6 यदि किसी का नाम छूट गया है तो वह फॉर्म 6 प्राप्त कर भर सकता है, फॉर्म 7 नाम हटाने हेतु एवं फॉर्म 8 संशोधन हेतु ले सकते हैं। तीनों ही बूथो पर बी एल ओ
सुबह 10:00 बजे से साय4.00 तक उपस्थित रहेंगे। कोई भी नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है मतदान के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। स्थानिक मतदाताओं के विवरणो में व्याप्त अशुद्धियों को दूर करा सकते हैं। इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉक्टर चमन कौर के नेतृत्व में बीएड विभाग मुख्य परिसर एवं विज्ञान परिसर के छात्र छात्राओं ने बीएड विभाग से साइंस परिसर तक एक रैली का आयोजन किया और सभी को शत प्रतिशत मतदाता हेतू सूची में अपना नाम अंकित करने के लिए प्रेरित किया, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है, जिस देश में जितने अधिक नागरिक को मताधिकार प्राप्त रहता है । उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इस अवसर पर स्वीप ब्रांड एंबेसडर छात्र आदर्शपांडे सुपरवाइजर नंद प्रसाद, बी एल,ओ, कंचन लता, कामिनी देवी, बुशरा बानो, शबनम, फिरोज अहमद, सुमन चौधरी, मैमूना खातून, रजिया खातून, अर्चना श्रीवास्तव, इसरार अली एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे