अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 मार्च को सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव 2023-24 वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कैंपस में आयोजित हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधिका रंजना पांडे रही। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक तिवारी ने किया ।
उन्होंने अपने भाषण में समाज का विजन तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व शिक्षा के प्रसार के बारे में भावी योजनाओं की परिकल्पना प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य एन एन मिश्र ने अपने उद्बोधन के माध्यम से विद्यालय की शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए छात्रों को अपने कौशलों का विकास करके समाज व देश की प्रगति में योगदान हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में वार्षिक उत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी लोकेश कुमार श्रीवास्तव, अपर्णा मिश्रा, नीतू सिंह, खुशी पांडे, साक्षी पांडे, सुरभि पांडे, गौरा यादव, सुधा पांडे, सुभि सिंह, पूनम तिवारी, मयंक तिवारी, शिव पूजन तिवारी, प्रभास मणि पांडे, विवेक शुक्ला, उमेश कुमार, टी पी तिवारी, अयाज खान, बजरंगी पांडे, हर्ष मिश्र, बी एम पांडे, अखिलेश मिश्र सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे जिन्होंने अपना विशेष योगदान दिया।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ