कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस ने गैर जनपद के एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई। जिस पर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में शनिवार को अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पड़ोसी जनपद सीतापुर के थाना तंबौर क्षेत्र के गांव कठुरा निवासी दिलीप सिंह पुत्र अवधेश सिंह को जनपद सीतापुर को चोरी की बाइक संख्या जिसका नम्बर यूपी 32एफए 8809 को बेचने ले जाते समय दुर्गापुर पडरी से पहले सरकारी अस्पताल के पास से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दबोचकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान उसे गिरफ्तार करने में उ.नि.अवलीश कुमार सिपाही अक्षय राणा व कर्मवीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ