अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के विशुनापुर स्थित सिटी मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कालेज में शनिवार को स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे स्नातक उत्तीर्ण 60 छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए गए। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल के हाथों स्मार्ट फोन पाकर छात्राएं खुशी से चहक उठीं। छात्राओं ने इसे आधुनिक शिक्षा के लिए उपयोगी बताते हुए सपनों की उड़ान भरने की बात कही।
9 मार्च को सिटी मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक, महाविद्यालय संरक्षक सीएमएस के प्रधानाचार्य केपी यादव व शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. पीएन शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विधायक ने कहा कि आज छात्राएं हर क्षेत्र में नित नवीन ऊंचाइयों को छू रहीं हैं। बेटियों को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है। स्मार्ट फोन वितरण उसी दिशा में एक कदम है। स्मार्ट फोन व्यक्तित्व के विकास में बड़ी भूमिका अदा करता है। स्मार्टफोन बेटियों को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारी मर्यादा व शालीनता ही हमें और बेहतर बनाती है।
इसलिए हमें सदैव इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है। सीएमएस के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्मार्ट फोन से बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश सरकर युवाओं की स्मार्ट शिक्षा के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में छात्राओं को स्मार्ट फोन देकर प्रौद्योगिकी से जोड़ने का प्रयास किया गया है। आवश्यकता है इसके सदुपयोग की।
गूगल हमें हर प्रश्नों के उत्तर देता है। इसलिए छात्राएं स्मार्ट फोन का उपयोग अपनी पढ़ाई में समस्याओं का हल खोजने में करें। महाविद्यालय के संरक्षक केपी यादव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन शिक्षिका आंचल मिश्रा ने किया। शिक्षक जुगेश यादव, प्रेम प्रकाश, अरुण कुमार यादव, लेफ्टिनेंट शशांक, सौम्या, वंदना, सुधा व मधु सहित लाभार्थी छात्राएं मौजूद रहीं।







एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ