Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर के एसडीएस पब्लिक स्कूल में विशेष प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिला मेडल



डी कुमार

गोंडा। समाज में शिक्षा का महत्व हमेशा से ही महान रहा है। शिक्षित लोग खुले विचार के होते हैं। शिक्षा हमें ज्ञान व कौशल प्रदान करती है। इसलिए सभी अभिभावकों का उत्तरदायित्व बनता है कि अपने व्यस्ततम समय में  से अपने बच्चों के लिए प्रतिदिन कुछ समय निकाल कर उनकी पढाई लिखाई के बारे जानकारी साझा करें। 



यह बात मनकापुर के एसडीएस पब्लिक स्कूल पचपुती जगतापुर में आयोजित प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण  के  दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सीपी सिंह ने कही।


 

कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक शिवम् पान्डेय व अध्यापिका ज्योतिशना राय ने किया।  विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को रिजल्टकार्ड का वितरण किया गया।  इसके बाद विद्यालय में अपने अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से गोल्ड एवं सिल्वर मेडल, पठन पाठन सामग्री, थरमस आदि सामान देकर परस्कृत किया गया। इस दौरान प्रथम स्थान में कक्षा कक्षावार छात्र मोहम्मद आरिफ, रूबी शर्मा, अंकिता यादव, हरिओम पान्डेय, प्रखर सिंह, अमन सिंह, अनुष्का मोर्या को प्रथम  स्थान मिला।  इन सभी छात्र छात्राओ को उनके अभिभावको के सामने पुरस्कृत  किया गया। कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आये हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अध्यापक राहुल गुप्ता, रचना, अर्चित, रिया, दिव्याशी मिग्रा, राहुल कुलदीप के अलावा सैकडो अभिभावक गण मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे