Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लोकसभा चुनाव मे ईसानगर के 530 शिक्षक व शिक्षामित्रों की लगी ड्यूटी



कमलेश

खमरिया खीरी:आगामी 13 मई को जनपद में चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां मतदान बूथों पर मतदान कर्मियों के लिए बेहतर व्यवस्था करने की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है,वही चौथे चरण में 13 मई को धौरहरा व खीरी लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए ईसानगर ब्लॉक में शिक्षा विभाग से 530 शिक्षक,शिक्षा मित्र व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है। जिनके आदेश पत्र बीईओ ने शनिवार को बीआरसी पर वितरित कर सभी को दिशा निर्देश दिए है।

धौरहरा व खीरी लोकसभा सीट पर चौथे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला निवार्चन अधिकारी ने शांतिपूर्ण शकुशल मतदान करवाने के लिए जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते ईसानगर ब्लॉक  के परिषदीय विद्यालयों में तैनात 530 शिक्षक,शिक्षा मित्र व अनुचरों को निर्वाचन कार्यालय से जारी डियूटी पत्र शनिवार को बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में स्कूलों में छुट्टी के बाद बीआरसी पर वितरित कर दिये गए। इस दौरान बीईओ ने बताया कि ब्लॉक के 146 प्रधानाध्यापक ,202 सहायक अध्यापक 170 शिक्षा मित्र व 12 अनुचरों को पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम द्वतीय व तृतीय बनाया गया है। सभी को निर्वाचन कार्यालय से जारी डियूटी पत्र रिसीव करवाकर दिए गए समय पर प्रशिक्षण में पहुचने के निर्देश दे दिए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे