BALRAMPUR...बलिदानी पार्क में नव वर्ष महोत्सव प्रारंभ | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...बलिदानी पार्क में नव वर्ष महोत्सव प्रारंभ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बलिदानी पार्क में नव वर्ष महोत्सव प्रारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के खलवा मोहल्ला स्थित ओम भवन बलिदानी पार्क पर स्वामी आनंद मुनि की अध्यक्षता में भारतीय नव वर्ष 1,96,08,53,125 के स्वागत में अथर्ववेद परायण यज्ञ का शुभारंभ किया गया।


यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी जो कि बिजनौर से आए हुए हैं ने सृष्टि संवत पर विशेष प्रकार डाला। पीलीभीत से आई हुई पंडित शशि आर्या ने ईश्वर भक्ति भजन तथा राष्ट्रभक्ति भजन सुना कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । दिल्ली से आई हुई मुदिता आर्या तथा वेद वेदांग गुरुकुल विद्यापीठ धनपतगंज से आए हुए ब्रह्मचारी मुद्गल आर्य, ब्रह्मचारी प्रवेश आर्य, ब्रह्मचारी सत्यम आर्य ने विविध विधाओं में वेद पाठ करके उपस्थित लोगों को सतयुग का दर्शन करा दिया ।


मुख्य अतिथि श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह, शासकीय अधिवक्ता पवन शुक्ला, तथा भाजपा नेता राम सुमेर सिंह के नेतृत्व में उपस्थित राष्ट्र भक्तों ने बलिदानी पार्क में स्थापित भगवान परशुराम, आचार्य चाणक्य तथा महर्षि दयानंद की मूर्तियों का अनावरण किया । इस प्रकार अब बलिदानी पार्क में शिलालेख तथा मूर्तियों की कुल संख्या मिलाकर 15 हो गई है। इसके अतिरिक्त सदर विधायक पलटू राम के सौजन्य से एम. एल. के. डिग्री कॉलेज के पास महर्षि दयानंद स्मृति द्वारा तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू सिंह के सौजन्य से गुरु गिरजानंद मार्ग का शिलालेख लगवाना प्रस्तावित है। ओम भवन में यज्ञ, भजन तथा प्रवचन का कार्यक्रम नव वर्ष आगमन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे तथा शाम 5:00 बजे प्रारंभ होकर ईश्वर इच्छा तक लगातार चलेगा । दोपहर में शंका समाधान का कार्यक्रम होगा, जिसमें ईश्वर तथा धर्म के संबंध में विभिन्न मत संप्रदायों के लोग प्रश्न पूछ कर अपनी अपनी शंका का समाधान करेंगे । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को कार्यक्रम की पूर्णाहुति कर दी जाएगी। कार्यक्रम में न पहुंच पाने पर देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने फोन करके और सदर विधायक ने पछतावा लिखते हुए शुभ मंगल कामना भेजा है जिनको पूर्णाहुति से पूर्व एक दिन यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त कराया जाएगा । इसके अतिरिक्त चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, पूर्व कमिश्नर उत्सवानंद मिश्र, तुलसीपुर एसडीएम तथा तुलसीपुर कोतवाल जिस दिन जनप्रतिनिधि यजमान नहीं बनेंगे उस दिन यजमान बनेंगे। राम फेरन मिश्र, मोनू दुबे, जगदंबा प्रसाद मिश्र, राघवेंद्र शरण द्विवेदी, विनोद कुमार शुक्ल, राजकुमार तिवारी, राजकुमार शुक्ल, रामशंकर तिवारी तमाम लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com