अर्पित सिंह
गोंडा:रविवार देर रात हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से एक प्रेशर डंपर में आग लग गई, इस दौरान डंपर चालक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधई पुरवा गांव में मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा था। मिट्टी पटाई करने के लिए प्रेशर डंपर से मिट्टी लाद कर लाया जाता था। जहां पर मिट्टी गिराया जा रहा था वहीं ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। बताया जाता है कि रात में डंपर जब मिट्टी लाद कर लाया, और मिट्टी गिराने के लिए प्रेशर का इस्तेमाल करते हुए डंपर के बॉडी को ऊपर उठाया, इस दौरान वह रात के अंधेरे में ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का आकलन नहीं कर सका, जिससे डंपर का एक हिस्सा हाई टेंशन लाइन को छू गया। लाइन को छूते ही डंपर में आग लग गया। डंपर के अंदर ही 35 वर्षीय डंपर चालक रामदीन की मौत हो गई। हाई टेंशन लाइन से हादसा होते ही गांव में हड़कंप मच गया, बिजली विभाग को सूचित करके लाइन बंद करवाई गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से डंपर चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को अस्पताल के मेमो पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
वही इस बाबत नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जले हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ