रमेश कुमार मिश्रा
खरगूपुर गोंडा।कार्यालय की लापरवाही से होली त्यौहार में दस माह से बकाया मानदेय का भुगतान न होने से ग्राम रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को सम्बोधित एडीओ एस टी को ज्ञापन देकर मानदेय भुगतान की मांग की है।मानदेय न भुगतान होने पर कार्य बंद करने की चेतावनी दी है।सोमवार को आदर्श ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शुकदेव प्रसाद तिवसरी, संरक्षक विश्वनाथ शुक्ल तथा महामंत्री रविंद्र कश्यप की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी को सम्बोधित एडीओ एस टी रोशन लाल को दस माह से बकाया मानदेय भुगतान के लिए ज्ञापन दिया गया है।जिसमें आरोप लगाया गया है कि यहां 106 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 74 ग्राम रोजगार सेवक कार्यरत हैं।मानदेय भुगतान की मांग ब्लॉक मुख्यालय व जिले से कई बार किया गया है।लेकिन किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।विकास खंड स्तर पर इस पिछले वित्तीय वर्ष में 831.12 लाख रुपये अभी तक खर्च हो चुका है।जबकी 42.99 लाख रुपये प्रशासनिक मद में खर्च करने के बाद भी अभी 27.65 लाख रुपये शेष बचा है।जिसमें सभी ग्राम रोजगार सेवकों का अभी तक मानदेय भुगतान हो सकता है।लेकिन कार्यालय की लापरवाही के चलते होली त्यौहार में मानदेय भुगतान नहीं हो सका।जबकी ये मिशन अंत्योदय,क्रॉप सर्वें,चुनाव,बी एल ओ ड्यूटी आदि कार्य करते हैं।संघ ने मानदेय भुगतान न होने पर मनरेगा कार्य बंद करने की चेतवानी दी है।इस मौके पर गोपाल जी उपध्याय,अनुप शुक्ल,जितेंद्र राय,राम फेरन, शिव पाल, तुलसीराम, जीवन लाल, पवन तिवारी आदि ग्राम रोजगार सेवक रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ