Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सांस्कृतिक संध्या का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में जीवशास्त्र संकाय व एबीआरएफ (एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान तथा सीएसटी, यूपी (कॉउन्सिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रथम दिन शनिवार की देर शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत ने देश विदेश से आये प्रतिनिधियों पर अमिट छाप छोड़ी।


सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष बीजेपी प्रदीप सिंह, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि यह एक गौरवशाली क्षण हैं कि तराई के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इस महाविद्यालय से भी मुझे भी जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।


यह महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह व प्रदीप सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास में सहायक है। आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र अर्चित शुक्ल ने मधुबन खुशबू देता है गीत प्रस्तुत कर किया जिसे खूब सराहा गया।


एकल गायन में अवनीत की फेरो न नज़र से नज़रिया गीत, अंशिका की बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन गीत,सौम्य के आज कल याद कुछ रहता नहीं गीत की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया तो वहीं मोहित कश्यप ,अभिषेक ,शताक्षी व सुलोचना के एकल नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मणिका मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर एलबीएस गोण्डा के प्राचार्य प्रो0 आर के पाण्डेय, गायत्री विद्यापीठ रिसिया के प्राचार्य डॉ दिव्य दर्शन तिवारी, डॉ देवेश श्रीवास्तव, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ सद्गुरु प्रकाश, डॉ अभिषेक सिंह व डॉ आशीष लाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे