Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

BALRAMPUR...नव वर्ष आगमन पर हवन पूजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के ओम भवन पर नव वर्ष के मौके पर आयोजित 10 दिवसीय हवन पूजन कार्यक्रम का समापन मंगलवार को किया गया । हवन पूजन के साथ ही नव वर्ष का स्वागत किया गया ।


9 अप्रैल को नव वर्ष 1,96,08,53,125 के स्वागत में आर्य समाज स्थापना दिवस पर आर्यवीर दल उत्तर प्रदेश शिविर कार्यालय ओम भवन में नवीन ओम ध्वज फहराने के बाद 10 दिनों से चल रहे अथर्ववेद परायण यज्ञ की पूर्णाहुति चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की प्रभात वेला में वेद मंत्र पाठ के साथ वृहद यज्ञ करके संपन्न कर दी गई। बताते चलें कि 31 मार्च को नव वर्ष उत्सव उद्घाटन अवसर पर ओम भवन के निकट स्थित बलिदानी पार्क में स्थापित तीन मूर्तियों का अनावरण भी दिल्ली से आई हुई ब्रह्मचारिणी सुश्री मुदिता आर्या द्वारा वेद मंत्र पाठ के साथ श्रावस्ती सांसद माननीय राम शिरोमणि वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री मा. हनुमत सिंह तथा कुंवर सुमेर सिंह आदि समाजसेवियों के कर कमल से किया गया । इस प्रकार बलिदानी पार्क में अब सर्व रक्षक ओम , चारों वेद, भगवान श्री राम ,भगवान श्री कृष्ण, भगवान परशुराम, आचार्य चाणक्य, महर्षि दयानंद, छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप ,गुरु गोविंद सिंह, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल तथा लक्ष्मीबाई कुल मिलाकर 15 शिलालेख व मूर्तियां स्थापित हो चुकी है! सदर विधायक पलटू राम जी ने नव वर्ष उत्सव में अपनी आहुति देने के बाद बताया कि आर्य वीर दल की मांग पर बलरामपुर से उतरौला जाने वाली मुख्य सड़क पर " स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में एक स्वागत द्वार" बनवाया जा चुका है और एमएलके महाविद्यालय के पास तुलसीपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर "महर्षि दयानंद स्मृति द्वार" बनवाया जाना प्रस्तावित है । ओम भवन में 31 मार्च से 9 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः काल 6:00 से 9:00 बजे तथा शाम को 4:00 से 9:00 तक यज्ञ ,भजन तथा वेदोपदेश का कार्यक्रम चलता रहा! वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल धनपतगंज सुल्तानपुर के ब्रह्मचारी प्रवेश आर्य तथा ब्रह्मचारी सत्यम आर्य वेद मंत्र पाठ के साथ यज्ञ कराए। पीलीभीत से आई हुई पंडित शशि आर्या ने अपनी सुमधुर भजन से श्रोताओं को ईश्वर भक्ति तथा राष्ट्रभक्ति की भावना भरती रही। बिजनौर से आए हुए चारों वेदों के प्रकांड विद्वान आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी उपदेश देने के साथ ही लोगों द्वारा पूछे गए सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देकर समुचित समाधान करते रहे। ओम भवन में अब तक यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद परायण यज्ञ का अनुष्ठान किया जा चुका है। अब अगले नव वर्ष पर ऋग्वेद परायण यज्ञ करके चारों वेदों का परायण यज्ञ पूर्ण हो जाएगा। कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के लोग बढ़ चढ़कर भाग लिए। पूर्णाहुति के दिन बाहर से आए हुए पांचो विद्वानों का यजमानों द्वारा स्मृति चिन्हि भेंट करके सम्मान किया गया और विद्वानों द्वारा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने वाले प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा प्रतिदिन यज्ञ करने वाले यजमानों को सत्यार्थ प्रकाश, सम्मान पत्र तथा ओम अंकित आर्य वीर दल की विशेष टोपी भेंट करके आशीर्वाद दिया गया। आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री आर्य अशोक तिवारी ने अनुष्ठान में अपनी आहुति देने तथा किसी भी प्रकार से सहयोग करने वाले सभी राष्ट्रभक्तों का आभार व्यक्त करते हुए एक राष्ट्र जागरण गीत " उठो यजमानों यज्ञ वेदी की कसम है- आन बान शान की मिसाल बन जाइए" प्रस्तुत किया । पूर्णाहुति कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओ के अतिरिक्त आनंद उपमन्यु, कमलेश उपमन्यु ,स्वामी आत्मानंद, राम फेरन मिश्र, शिव शरण मिश्र, विष्णु तिवारी, आर्य व्रत, देवव्रत, डॉ. सविता मिश्रा, सत्यार्थ, सत्यार्थी, वृंदा, मोहिनी, ज्योति उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे