वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:श्री हनुमान मंदिर समिति चिलबिला पर हनुमान भक्तों ने हिंदू नव वर्ष (विक्रम संवत् 2081) का स्वागत गत वर्षो की भांति सूर्य भगवान को अर्घ देकर नव वर्ष का स्वागत किया। सुबह ही हनुमान भक्तों के साथ महिला मंडल की मातृ शक्तियों ने विधिवत पूजन अर्चन कर सूर्य भगवान को अर्घ देकर हुआ। नवरात्रि के प्रथम दिन माता रानी का पूजन कर नए वर्ष का स्वागत किया। सुबह सुंदरकांड का पाठ व भजन- कीर्तन का शुभारंभ हुआ और पूरे दिन चलता रहा।
मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सुबह सूर्य भगवान को अर्घ देकर हनुमान जी महाराज, माता रानी, राम दरबार, भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की सभी भक्तों का कल्याण करें।
रोशनलाल उमरवैश्य सभी जनपद वासियों को हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हम सबको सनातन धर्म को बढ़ावा देना चाहिए तभी हमारी संस्कृति बचेगी। यह नववर्ष इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है कि प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बन जाने से 500 वर्ष बाद अपने प्रभु का दर्शन कर पा रहे हैं। अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर तुलसीराम, छेदीलाल, रामगोपाल, कपिल देव, सुरेंद्र पूर्व सभासद, बृजनंदन, सुरेश माली, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, श्याम बाबू ,राकेश कुमार, सूरज उमरवैश्य, मंजू देवी, गीता देवी, कंचन देवी, रेखा उमरवैश्य, सीता, सोनू महाराज, शनि महाराज एवं महिला सत्संग मंडल की सभी मातृ शक्तियों ने गाजे-बाजे के साथ हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ