BALRAMPUR...डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया हिंदू नव वर्ष | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया हिंदू नव वर्ष
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया हिंदू नव वर्ष



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हिंदू नव वर्ष 2081 उत्साहपूर्वक मनाया गया ।




9 अप्रैल को डिवाइन पब्लिक स्कूल में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष उत्साहपूर्वक मनाया गया । हिंदू नव वर्ष की धूम इस आधुनिक युग में फीकी पड़ती नजर आ रही है। अमूमन 1 जनवरी से लागू होने वाले अंग्रेजी नव वर्ष को ही लोग धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने वाला डिवाइन पब्लिक स्कूल आज भी देश की पौराणिक मान्यताओं और परंपराओं को नहीं भूला है। डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में विद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक आशीष उपाध्याय और अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश्वर तिवारी और डॉक्टर तुलसीस दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।

कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिंदू नव वर्ष को हर्षोल्लाह से मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी । साथ ही विद्यालय प्रबंधन की तरफ से बच्चों को उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने तरह तरह से पोस्टर वा बैनर तैयार कर शुभकामनाएं प्रेषित की ।विद्यालय में बतौर अतिथि मौजूद वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश्वर तिवारी और डॉक्टर तुलसीस दुबे ने उपस्थित बच्चों व विद्यालय प्रबंधन को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू नव वर्ष ही हमारा वास्तविक नव वर्ष है । हम जो 1 जनवरी को मनाते हैं वह अंग्रेजों का दिया हुआ है जिसे अब हम उत्सव की तरह मानने लगे हैं, जबकि हमें अपने हिंदू नव वर्ष को ही उत्सव की तरह मनाना चाहिए, जिस तरह हम आज मना रहे हैं। प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने विद्यालय में मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मौजूद हर एक बच्चा 1 जनवरी से लागू होने वाले अंग्रेजी नव वर्ष के बारे में तो जानता है, लेकिन आज 9 अप्रैल 2024 को हम हिंदू नव वर्ष मना रहे हैं, इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे । उन्होंने बताया कि विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष आज के दिन मनाया जा रहा है। यही हमारी पौराणिक मान्यताओं में भी दर्ज है और हमारा वास्तविक नव वर्ष यही है। हमें इसी नव वर्ष को बेहद ही धूमधाम से मनाना चाहिए । उन्होंने सभी बच्चों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस पूरे कार्यक्रम में डिवाइन पब्लिक स्कूल का पूरा स्टाफ सुमन मिश्रा, पल्लवी शुक्ला, जूली पांडे, उषा, आराधना, सुनीता, पूजा जायसवाल, श्रेया तिवारी, के के पाठक, सुभाष, शुभम वर्मा, शुभम श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे ।‌ अध्यापको ने भी बच्चों के बीच इस महत्वपूर्ण पर्व के बारे में प्रकाश डाला और बच्चों को बहुत सारी जानकारी दी, जिससे बच्चे प्रातः काल से ही बड़े उत्साह में थे और एक दूसरे को तिलक लगाकर बच्चों ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे