वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:श्रद्धालुओं को लेकर विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल जा रही बस अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार कई श्रद्धालु घायल हो गए, वहीं तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना होते ही बस में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत घायलों को गंभीर दशा में रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात उन्नाव से मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल मंदिर में दर्शन करवाने के लिए श्रद्धालुओं को लेकर एक निजी बस जा रही थी। प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलमती नाला के पास पहुंची थी, इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।ट्रक और बस के बीच हादसा होते ही बस सवार श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया, पूरा बस श्रद्धालुओं के चीख पुकार से भर गया।
मध्य रात्रि बाद हुई घटना
बताया जाता है कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही निजी बस लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हथिगवां थाना क्षेत्र के फूलमती नाला के पास रात के लगभग एक बजे पहुंची थी, इसी दौरान हादसा हो गया।
घायल रेफर
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां, महेशगंज और कुंडा थाना की पुलिस ने तत्परता पूर्वक स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके, गंभीर रूप से घायल हुए 10 श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिन श्रद्धालुओं को मामूली चोटे आई थी उनको प्राथमिक उपचार देने के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
तीन की मौत
मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के धाता के रहने वाले रामनारायण की 12 वर्षीय पुत्री संध्या, 50 वर्षीय कृष्ण कुमार, और 22 वर्षीय वासु लोधी, को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, 10 लोगों को गंभीर दशा में इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ