अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा बलरामपुर सदर से विधायक पलटू राम ने मंगलवार को मथुरा विलासपुर गांव में लगी आग का निरीक्षण किया तथा अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर हरसंभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया ।
9 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के अंतर्गत ग्रामसभा मथुरा बिलासपुर में विगत दिनों भीषण आग लग जाने के कारण 15 परिवारों का घर जल गया । आग में कई लोगो के गृहस्ती के सामाग्री सहित काफी क्षति होने पर विधायक पलटू राम ने पीड़ितों के बीच पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके यथासंभव व्यक्तिगत सहायता प्रदान करते हुये सरकार द्वारा भी अनुमन्य सहायता दिलाने हेतु आश्वस्त किया । इस अवसर पर जिलामंत्री भाजपा राजेश वर्मा, पिछड़ा मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत चौधरी, ग्राम प्रधान नरेन्द्र कुमार वर्मा, भाजपा नेता दिलीप श्रीवास्तव व भाजपा नेता अमरजीत गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामवासी व पीड़ित परिवारजन उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ