Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...इंटरनेशनल सेमिनार



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में शनिवार को जीव विज्ञान संकाय के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ होगा। सम्मेलन में देश-विदेश प्रतिनिधि सम्मिलित होकर जीव विज्ञान और अनुप्रयुक्त विज्ञान, अन्तर्संबन्ध विषयों में सतत विकास के परिप्रेक्ष्य पर विस्तृत चर्चा करेंगे।


26 अप्रैल को महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में आयोजित तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य व सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने दी है । उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय द्वारा लगातार दूसरे वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन विभाग द्वारा किया जा चुका है और इस सत्र में 27 व 28 अप्रैल को विभाग द्वारा जीव विज्ञान और अनुप्रयुक्त विज्ञान, अन्तर्सम्बन्ध विषयों में सतत विकास के परिप्रेक्ष्य विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन सचिव व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने सम्मेलन के तैयारी का ब्यौरा देते हुए बताया कि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए अलग अलग समिति बनाई गई है, जो सभी संबंधित कार्यो पर नज़र रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत, नेपाल, चीन, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका व बांग्लादेश के प्रतिनिधि विषय पर अपनी राय साझा करेंगे। इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों केरल, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित कुल 14 राज्यों के विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के शोधार्थी व पी जी छात्र सहित लगभग 400 से अधिक प्रतिनिधियों के सम्मिलित होने की संभावना है। 27 अप्रैल को प्रातः 10 बजे सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ ए के वर्मा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। उदघाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि बांग्लादेश के प्रो0 विनय चक्रवर्ती, नेपाल के प्रो0 दिलीप झा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर प्रो0 अश्विनी मिश्र, उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ प्रो0 सुधीर कुमार व महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव तथा सम्मेलन के सह संरक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता की उपस्थिति में सम्मेलन का शुभारंभ होगा। सम्मेलन का समापन रविवार को होगा। इस दौरान देश-विदेश के कई प्रतिनिधि ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यमों से अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे। बैठक में सम्मेलन के संयोजक प्रो0 अशोक कुमार, सह संयोजक डॉ शिव महेन्द्र सिंह, समन्वयक डॉ सद्गुरु प्रकाश व सह आयोजन सचिव डॉ मोहम्मद अकमल सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे