सतीश त्रिवेदी
भीरा खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जिले में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को भीरा थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस टीम ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जो भीरा नहर के पास जंगल मे शस्त्र फैक्ट्री संचालन कर अवैध रूप से हथियार बना रहे थे। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस के साथ असलहा बनाने के उपकरण बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भिजवाया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को भीरा थाना क्षेत्र के भीरा नहर पटरी से सटे जंगल मे अवैध रूप से बनाए जा रहे हथियारों की मुखबिर से सूचना मिलते ही भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में बनाए जा रहे अवैध असलहे की फैक्ट्री को पकड़ लिया। जिसमें करीब एक दर्जन अवैध असलहा, कारतूस के साथ अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित भीरा निवासी असलम बेग पुत्र अनवर बेग व सुशील कुमार पुत्र रामआसरे को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष की अगुवाई में गठित टीम में उपनिरीक्षक चेतन तोमर,मो.जुबैर अहमद समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वही इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त सुशील कुमार पर पूर्व में भी थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ