डेस्क UP:एक कलयुगी बेटे ने अपने मां का महज 200 रुपए के लिए मसाला पीसने वाले सिलबट्टे से सिर कूंच कर हत्या कर दी। इसके बाद भी उसे जरा भी तरस नहीं आया वह अपने मां के शव को घसीटकर घर से दूर जंगल में फेंक आया। जिसके बाद वह घर से फरार हो गया।
सोमवार के सुबह शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मृतका का भाई भी मौके पर पहुंचा, जो बहन का शव देखकर हक्का-बक्का रह गया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र अंतर्गत थाना क्षेत्र ओबरा के बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली 54 वर्षीय मजदूर महिला पांचो देवी का जंगल एरिया में बिजली ट्रांसफार्मर के पास शव पाया गया। महिला का शव मिलने के बाद लोगों ने हल्ला गुहार मचाया। जिससे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, भीड़ से किसी ने मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया।
बताया जाता है कि मृतका का बेटा खेदू नशे का आदी था। रविवार की रात में वह नशा करके घर पहुंचा था। इसी दौरान उसकी अपनी मां से उसका 200 रुपए को लेकर विवाद हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर युवक ने अपने मां का मसाला पीसने वाले सिलबट्टी से कूंच कर हत्या कर दिया होगा। इसके बाद शव छुपाने के लिए घर से दूर जंगल एरिया में ले जाकर फेंक दिया होगा।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
वही इस बाबत पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र ओबरा के बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक 54 वर्ष के महिला का शव बरामद होने की सूचना मिली। मौके पर जानकारी करने पर पता चला कि मृतक का पुत्र खेदु नशा करने का आदी था। इसीलिए वह उससे मारपीट करता था। 7 अप्रैल के रात में उसने गुस्से में आकर अपने मां से मारपीट की। गुस्से में आकर उसने अपने मां का सिर पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों से तहरी प्राप्त करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ