दुधवा में किशनपुर रेंज से सटे सुदूर गांवों में मतदाता जागरूकता हेतु पहुंचे ब्रांड एंबेसडर | CRIME JUNCTION दुधवा में किशनपुर रेंज से सटे सुदूर गांवों में मतदाता जागरूकता हेतु पहुंचे ब्रांड एंबेसडर
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दुधवा में किशनपुर रेंज से सटे सुदूर गांवों में मतदाता जागरूकता हेतु पहुंचे ब्रांड एंबेसडर



कमलेश

लखीमपुरखीरी:जनपद खीरी में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है । स्वीप नोडल सीडीओ खीरी अनिल सिंह के मार्गदर्शन में व सहायक स्वीप नोडल डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक बृजभूषण चौधरी के निर्देशन में जिले के इलेक्शन आइकॉन एसपी सिंह सोमवार को दुधवा की किशनपुर रेंज से सटे गांवों में मतदाता जागरूकता हेतु पहुंचे। जहां मतदाताओं से बात कर करीब आधा दर्जन गांवों में संगोष्ठी कर आगामी 13 मई को चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के महापर्व में भाग लेने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया। इस दौरान कटैया गांव की महिलाओं ने इलेक्शन आइकॉन को आश्वासन दिया कि इस बार चुनाव में वह सभी हर घर से हर पुरुष व महिला वोट करने के लिए बूथ पर जाएंगे। तथा गांव की दुर्गा देवी ने बुलंद आवाज में कहा हम पूरे गांव की महिलाओं को मतदान के लिए बूथ तक ले जायेंगे और वोट जरूर डलवाएगे। महिलाओं में वोट डालने को लेकर उत्साह देख एस पी सिंह ने सभी को विधिवत वोट के महत्व के बारे में विधिवत जानकारी दी। इन दौरान एसपी सिंह ने बताया कि यहां बुजुर्ग महिलाएं भी मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में शामिल हुईं । यहां पर खास बात यह थी कि गोष्ठी में शामिल हुई महिलाओं ने आश्वासन दिया कि वे अपने घर से सभी लोगों को वोट डलवाने के लिए जरूर जाएंगी। वही 100% मतदान के लिए इलेक्शन आइकॉन को मिली  बाइक को देखकर पढ़े लिखे मतदाता स्वतः ही मतदाता मतदान करने के लिए जागरूक दिखे। वही इसके अलावा इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह जंगल पार करते हुए किशनपुर रेंज से होकर किशनपुर गाँव पहुँचे । किशनपुर गांव में पहले किशनपुर में कार्यरत बी एल ओ चंद्रहास से मिलकर गांव के बारे में जानकारी ली । चंद्रहास ने भी उत्साहित होकर मतदाताओं को निरंतर जागरूक करने की बात कही और 13 मई को सबको बुलवाकर वोट डलवाने का प्रण लिया। यही नहीं इसके पश्चात किशनपुर गाँव में जाकर लोगों से मिलकर वोट का महत्व बताते हुए वोट डालने की अपील की ! जंगल से होते हुए काँप गाँव में पहुँचकर वहाँ लोगों से मतदान की अपील करते हुए ग्रांट नंबर 01 होते हुए ऐलनगंज पहुँचे वहाँ पर घर घर जाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया , वही लोगों के साथ बैठकर बात की एवं 13   मई को  लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की ! साथ ही क्षेत्र के बीएलओ से मिले एवं मतदाताओं को लगातार जागरूक करते रहने का आग्रह किया व अपनी बुलेट मतदाता जागरूकता बाइक पर सवार होकर एस पी सिंह ने 03 ग्राम पंचायतों के 06 गाँवों का भ्रमण कर लोगों को आगामी 13 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे