कमलेश
धौरहरा खीरी। धौरहरा के रामवाटिका मे चल रहे संत तुलसीदास महोत्सव मे जनकल्याण के लिए आयोजित तुलसीदास की कर्मस्थली रामवाटिका मे श्रीराम नाम महायज्ञ मे अंतिम दिन हजारों आहूतिया डाली गयी। शुक्रवार की रात्रि रासलीला में रासविहार, मयूर नृत्य व कंस वध लीला का संजीव मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग रामवाटिका मे पहुँचे। तुलसीदास की कर्मस्थली रामवाटिका धाम में श्रीराम नाम महायज्ञ मे सुबह से ही लोग यज्ञ में आहूतिया देने के लिए पहुँचे। वैदिक मंत्रोंउच्चार के बीच आहूतिया डाली गयी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री श्यामा श्याम मिलन रासलीला संस्थान श्री धाम बरसाना मथुरा के कलाकरो ने रात्रि में रासलीला के दौरान कंस वध लीला का मंचन किया गया। श्री कृष्ण अपने मामा कंस को मारकर जेल में बंद अपने नाना व माता पिता को बंधन से मुक्त कराते हैं। इस लीला को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान कमेटी के द्वारा रास मंडली व कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। इस दौरान भगवती प्रसाद अग्रवाल, भगौती प्रसाद शुक्ल,समलिया प्रसाद मिश्र,रामकुमार शर्मा,अचल अवस्थी, योगेंद्र मिश्रा, श्यामबाबू शुक्ला, रामबाबू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ