Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज में सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान से मतदाताओं को किया गया जागरूक



बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के उमरिया गांव के रींवा में स्थित प्रताप नारायण सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय में बना मतदान सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय की ओर से जहां मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया वहीं रैली निकाल कर लोगों को आगामी 20 मई को बढ़चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक भी किया गया। विद्यालय की ओर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली विभिन्न गांवों और मजरों में पंहुची और लोगों को मतदान के इस महापर्व में भागीदार बनने की शपथ दिलाई। इस दौरान नये मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट में जमकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट भी किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जय प्रकाश मौर्या, जी जीआईसी मधवापुर टिकरी की प्रधानाध्यपिका कविता दूबे, शिक्षक संजय यादव, सरिता, शिप्रा, विजय यादव, तेज प्रताप सिंह और सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे