Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर पुलिस ने 11 लोगों पर की कार्रवाई,मची अफ़रातफ़री



कमलेश

खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को थानाध्यक्ष ईसानगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के बेलागढ़ी,शेखपुर,चिंतापूर्वा,सरैया व गनेशपुर गांव में शांति व्यवस्था भंग होने को गंभीरता से लेकर 11 लोगों को शांतिभंग में पाबंद कर कार्रवाई की है। जिसको देख क्षेत्र में विवाद कर शांति भंग करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार ने सोमवार को क्षेत्र के अलग अलग गावों में शांति व्यवस्था भंग होने को दृष्टिगत रखते हुए तीरथ पुत्र रामलखन,हरदम पुत्र पुत्तीलाल,रामसेवक पुत्र पुत्तीलाल,संजय पुत्र रामसेवक,संतोष पुत्र जोखनलाल,राजीव पुत्र कल्लूराम,यासीन पुत्र हसन,मुन्ने पुत्र रमजान,केशव पुत्र श्रवन,रामकुमार पुत्र बल्देव व धर्मेंद्र पुत्र बहोरीलाल 

थाना ईसानगर को शांतिभंग में पाबंद कर उपजिलाधिकारी धौरहरा न्यायालय भेज दिया। जिसको देख क्षेत्र के अन्य गांवों में विवाद करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान उपनिरीक्षक अनिल वर्मा,दीपांकर शर्मा समेत अन्य पुलिस व पीआरडी के जवानों ने सभी को गिरफ़्तार करवाने में अहम भूमिका निभाई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे