BALRAMPUR...अग्नि पीड़ितों से मिले देवीपाटन मंदिर महंत, दी सहायता | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...अग्नि पीड़ितों से मिले देवीपाटन मंदिर महंत, दी सहायता
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अग्नि पीड़ितों से मिले देवीपाटन मंदिर महंत, दी सहायता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत बेली खुर्द गांव मे लगी भीषण आग से तबाह हुए परिवारों के बीच रविवार को देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी ने पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की, हाल-चाल जाना तथा मंदिर की ओर से कपड़े, कंबल व खाने पीने की समग्री उपलब्ध कराया ।


जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम पंचायत बेली खुर्द में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण 26 घर सहित 78 मवेशी जलकर राख हो गए थे । अग्निकांड में एक दुधमुंही बच्ची रीमा की झुलस कर मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयी । महिलाओं को तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । अग्निकांड पीड़ितों से मिलने के लिए देवीपाटन शक्तिपीठ पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी खाद्य सामग्री, फल, लइया, कंबल व कपड़े लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत बेली खुर्द में पहुंचे । उन्होंने गंगाराम, मन्नान, जीतराम, सनी देओल, शांति देवी, संतराम, दया शंकर, पंचम, ननकू, लक्का देवी, स्वामी नाथ, फूलचंद, राकेश, जीतराम व लालता सहित अन्य पड़ितों से मिलकर हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया ।


अग्निकांड में गांव की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जिसके लिए महंत जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के जले हुए विद्युत तारों को तत्काल ठीक करा कर सप्लाई बहाल कराई जाए । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव में विद्युत समस्या बिल्कुल नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ग्रामीण अंधेरे में कैसे रहेंगे । उन्होंने उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय सिंह तथा विकास विभाग को भी फोन वार्ता माध्यम से निर्देशित किया कि सभी जले हुए छप्पर के मकानों को जल्द से जल्द आवास स्वीकृत कर उनको आशियाना मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं । इस अवसर पर नंद महाराज, चौकी प्रभारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश मौर्य, शैलेश प्रजापति, प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह, ग्राम प्रधान सर्बजीत, सुधीर सिंह, अरुण गुप्ता, पंकज सिंह, ओमकार श्रीवास्तव व बबलू गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे