Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पर्चा खारिज होने के बाद फूट फूट कर रोया लोकसभा प्रत्याशी, वीडियो वायरल



डेस्क:लोकसभा चुनाव का पर्चा खारिज होने के बाद प्रत्याशी का फूट-फूट कर रोने का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ है।अपने अधिवक्ता पर आरोप लगाते हुए उसने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उसने अपना सब कुछ खत्म कर दिया। लोकसभा प्रत्याशी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है, यहां के निर्दल प्रत्याशी अमित कुमार सिंह चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किए थे, जिसमें त्रुटि पाए जाने पर खारिज कर दिया गया। 



निर्दलीय प्रत्याशी के शब्दों में पूरी बात

प्रत्याशी ने रो रो कर अधिवक्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि “उन्होंने कहा था कि मैं गारंटी लेता हूं, पर्चा खारिज नहीं होगा, अब वे भाग गए मालूम नहीं की किधर गए, उनको फोन किया बोले हमारी गलती नहीं है। प्रत्याशी ने कहा कि फिर किसका गलती है? सब पेपर तुमने 29 तारीख को ट्रेजरी चालान भरवाया, मैं 25000 जमा करके आया, करंट अकाउंट में पैसा डालने के लिए बोला उसमें भी मैंने डाला। क्या नहीं किया? चार दिन 5 दिन, यह भाई साहब खड़े हैं कितना दिन भाग के आया मैं यहां? लोगों ने मेरा खारिज कर दिया। क्या क्या किया? पार्टी के बाबत प्रत्याशी ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी था, पर्चा खारिज होने का कारण ट्रेजरी चालान 25000 नहीं लगा है, रोते हुए प्रत्याशी ने कहा कि उनको देखना चाहिए, मैं वकील नहीं हूं। तुमने किस चीज का मुंह मांगा रुपया लिया। 5000 रुपए मांगे उन्होंने, मैं 1 रुपया नहीं छुड़ाया। अभी वो भाग गए है। मैं घर बेंचा है अपना, सोना चांदी सब बेंच डाला मैं, बर्बाद हो गया। तीस पैंतीस लाख रुपए खर्च करके, डीएम के ऑफिस में सीसीटीवी क्यों नहीं है? हर जगह सीसीटीवी है। उनके चेंबर में क्यों नहीं है? एक-एक पन्ना उन्होंने चेक किया, कल क्यों नहीं बताया मेरे को? मैं वहां पर देता उनको, अपना मकान सब कुछ बेचकर चुनाव लड़ रहा था। ख्वाहिश थी कि एक वोट भी मिलेगा तो चलेगा। सांसदी चुनाव लड़ रहा था। अभी तांडव होगा 2 महीने से बिना खाए पिए पड़ा हूं, 7 मार्च को भोजन किया हूं, अभी तक मैं खाना नहीं खाया। इसके बाद प्रत्याशी ने रोते हुए भाउक होकर धमकी देना शुरू कर दिया।

निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद प्रत्याशी के रो-रो कर बयान देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे