Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज:खाना बनाते समय गैस से निकली चिंगारी से लगी आग 10घर जलकर हुए राख



रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर गाँव में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई जिससे गाँव में 10घर जलकर राख हो गए घर में रखा सारा सामान भी जल गया। 

बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत टकटोना के मजरा रानीपुर काछी मे 7जून की शाम लगभग 7बजे सभी लोगो के घरो में खाना बन रहा था अचानक खाना बनाते समय आग भड़क गई और छप्पर को पकड़ लिया जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गाँव में घर धू धू कर जलने लगे फायर बिग्रेड को सूचना दी गई लेकिन जबतक अग्निशमन की गाड़ी पहुँची तबतक गाँव के 10घर आग की आगोश नें आ गए और जलकर राख हो गए घर रखा सभी खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया लोग खुले आसमान के नीचे आ गए। आग की चपेट में आये 10घर जिनके नाम गनेष,राकेश,पूरनमासी, रामनाथ, सुबास, रमेश,शेषराम, राजेश व छोटू आदि के घर है जो फूस के बने हुए थे।

जानकारी मिलने पर तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पाण्डेय ने अग्नि पीड़ितो के घर पर पहुंचकर लोगो को आर्थिक सहायता दी और हर सम्भव मदद का भरोषा दिया वही तहसील प्रशासन को अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन कर सहायता उपलब्ध कराने की भी निर्देश दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे