Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा पुलिस अधीक्षक ने 54 पुलिस कर्मियों का किया तबादला, कुछ हुए लाइन के अंदर,कुछ हुए बाहर



गोंडा: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनहित एवं कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए चार दर्जन से अधिक आरक्षियों जनपद के अलग-अलग थानों से अलग-अलग स्थान में तैनात किया है। जिसमें महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी शामिल है। इस स्थानांतरण में कई पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में आराम करना होगा तो वहीं कई ऐसे पुलिसकर्मी जो लंबे समय से तैनाती की प्रतीक्षा में थे उन्हें पुलिस लाइन से नवीन तैनाती दी गई है।

*किसका कहां हुआ स्थानांतरण

कांस्टेबल बलराम शुक्ला को चुनाव प्रकोष्ठ से क्षेत्राधिकारी कार्यालय करनैलगंज, विशाल यादव को चुनाव प्रकोष्ठ से क्षेत्राधिकारी कार्यालय नगर, राधा रानी को चुनाव प्रकोष्ठ से सम्मन सेल, पंकज कनौजिया को सीसीटीवी सेल से तरबगंज, मुख्य आरक्षी शशिकांत सिंह को धानेपुर से वजीरगंज, राकेश सिंह को पुलिस लाइन से न्यायालय सम्मन सेल, ओंकार नाथ को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, यशवंत यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, परमानंद दुबे को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, मानसिंह को न्यायालय सुरक्षा से धानेपुर पुलिस, मोहम्मद करीम को नवाबगंज से कौड़िया पुलिस, वीरेंद्र कुमार यादव को वजीरगंज से कटरा बाजार पुलिस, अनिल कुमार पटेल को मनकापुर कोतवाली से तरबगंज थाना, विनोद कुमार सिंह को परसपुर से मोतीगंज पुलिस, उमेश कुमार यादव को हेड मुहर्रिर मोतीगंज से खोड़ारे, राजेश कुमार को खोड़ारे से छपिया, जय हिंद को छपिया से मोतीगंज, अखिलेश कुमार मौर्य को चुनाव प्रकोष्ठ से न्यायालय सम्मन सेल, राजेश कुमार को चुनाव प्रकोष्ठ से पासपोर्ट सेल, शैलेंद्र  यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, अमीर आलम शाही को परसपुर से कोतवाली नगर, सतीश कुमार को मनकापुर कोतवाली से कोतवाली देहात, अंगद यादव को कौड़िया पुलिस से मोतीगंज, विनय प्रताप को न्यायालय सुरक्षा से खरगूपुर, बलराम सिंह को नवाबगंज से उमरी बेगमगंज, राहुल कुमार को उमरी बेगमगंज से परसपुर, विजय शंकर राय को वजीरगंज से खरगूपुर, राज नारायण यादव को वजीरगंज को खोड़ारे, राहुल गुप्ता को पुलिस लाइन से कौड़िया, योगेंद्र प्रताप यादव को पुलिस लाइन से परसपुर, अनुज तिवारी को पुलिस लाइन से वजीरगंज, परमानंद को पुलिस लाइन से मनकापुर, शैलेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से नवाबगंज, सत्यम रावत को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, राहुल कुमार को पुलिस लाइन से कर्नलगंज पुलिस, अजमेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, विकास रावत को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, विजय कुमार यादव को मोतीगंज से अपराध शाखा, धनंजय सिंह को मोतीगंज से करनैलगंज पुलिस, ललित कुमार सिंह कोतवाली नगर से कर्नलगंज पुलिस, सुनील कुमार यादव को चुनाव प्रकोष्ठ से क्षेत्राधिकारी कार्यालय सदर, नीरज सिंह को कोतवाली देहात से पुलिस लाइन, महिला मुख्य आरक्षी किरन मौर्य को महिला थाना से पुलिस लाइन, महिला आरक्षी सरोजनी रावत को कोतवाली नगर से कोतवाली देहात, रूबी राठौर को तरबगंज पुलिस से महिला थाना, प्रियंका गौड़ को उमरी बेगमगंज से महिला थाना, अर्चना शर्मा को इटियाथोक से बाल किशोर इकाई, रोली पांडे को महिला थाना से अभियोजन कार्यालय, रिंकू गौड़ को खरगूपुर से कोतवाली देहात, नीलम यादव को इटियाथोक से कोतवाली देहात, दीपशिखा सिंह को मनकापुर से कोतवाली देहात, नीलम यादव को छपिया से कोतवाली देहात, सुमन मिश्रा को नवाबगंज से कोतवाली नगर, सुषमा देवी को करनैलगंज से कोतवाली नगर में स्थानांतरित किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे