Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बड़े हादसे का इंतजार



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर नगर की पहचान के लिए राज परिवार द्वारा बनवाए गए डेउढ़ी गेट अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है । डेउढ़ी गेट की दीवार थोड़ा-थोड़ा करके लगातार गिर रही है । स्थानीय लोगों की मानें तो शुक्रवार को भी दीवार का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया । डेउढ़ी गेट के नीचे से गुजर रहे कई लोग बालबाल बच गए । डेउढ़ी के बगल निर्मित डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निर्देशक आशीष उपाध्याय का कहना है कि ने जर्जर हालत की शिकायत कई बार नगरपालिका तथा बलरामपुर‌ स्टेट में किया गया है । इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । ऐसा प्रतीत होता है कि बलरामपुर राज परिवार तथा नगर पालिका प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में है । स्थानीय लोगों द्वारा डेउढ़ी को तत्काल रिपेयर कराए जाने की मांग उठाई है ।


नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि डेउढ़ी की जर्जर हालत को लेकर नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह जागरूक है । नगर पालिका की ओर से बलरामपुर राज परिवार को 2022 में ही पत्र लिखा गया था, जिस पर वह रिपेयर करने की स्वीकृति भी दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि दोनों द्वार के नीचे से हाई टेंशन विद्युत सप्लाई गुजर रही है ।


विद्युत सप्लाई हटाए बगैर रिपेयरिंग कार्य संभव नहीं है । गत दो बरसों में नगरपालिका तथा बलरामपुर राज परिवार द्वारा विद्युत विभाग को पत्र लिखे गए परंतु अभी तक विद्युत तार हटाने की व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं किया गया है, जिसके कारण रिपेयरिंग का कार्य भी नहीं हो पाया।



उन्होंने बताया कि एक बार पुनः अधिशासी अभियंता विद्युत को पत्र लिखकर पूरी स्थिति से अवगत कराया गया है और तत्काल विद्युत तार हटाने के लिए अनुरोध किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. ऐतिहासिक धरोहर बताकर मौत को दावत देना मानवीय संवेदना पर कुठाराघात - नन्दलाल तिवारी सभासद पूरबटोला पश्चिमी

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे