Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...कांग्रेस की जनसंपर्क धन्यवाद यात्रा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर विधानसभा वार चलाई जाने वाली जनसंपर्क धन्यवाद यात्रा बुधवार को तुलसीपुर विधानसभा से प्रारंभ की गई ।

12 जून बुधवार को कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा वार जनसंपर्क धन्यवाद यात्रा की शुरुआत 291 विधानसभा तुलसीपुर से की गई । जिसमें बनघुसरी ललिया लैबुड्डी चौराहा, महराजगंज तराई, महादेव गोसाईं एवं बेलापुर चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नकुल दूबे ने कहा कि जनता अब मोदी जी के कुकृत्यों को जान चुकी है । इसका परिणाम बीते लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है । श्रावस्ती में गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाकर बलरामपुर श्रावस्ती की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ने का काम किया है । हम कांग्रेस जन देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करते हैं । वर्तमान में यह लंगड़ी लूली सरकार फिर से जन विरोधी कार्यों को शुरू कर चुकी है । जनता मंहगाई, आतंकवाद, बेरोजगारी पेपर लीक से त्रस्त है और यह लोग रंगरलियां मनाने में व्यस्त हैं।
जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि जनता जाग चुकी है । हम सब उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि आप के हर मुद्दे पर हम आपके साथ खड़े मिलेंगे । आप लोगों ने जिस भरोसे से गठबंधन को वोट दिया है उसको यह आपका भाई पूरी जिम्मेदारी से मानते हुए आपके हर वक्त संघर्ष का साथी रहेगा । आने वाले 2027 के चुनाव में फिर से आपको कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 2027 में इस पूंजीवादी सरकार को उखाड़कर आम जनमानस की सरकार बनाने का काम करेंगे। महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि देश का युवा निराश है जिस तरह से यह बैसाखी पर सरकार बनाई गई है और नीट परीक्षा परिणाम में छेड़छाड़ हर परीक्षा लीक मंहगाई, निजीकरण, महिलाओं का उत्पीड़न, आतंकी घटनाएं सभी क्षेत्रों में यह सरकार अभी से ही फेल दिखाई पड़ रहा है । बलरामपुर श्रावस्ती सहित पूरे प्रदेश और देश की जनता धन्यवाद के पात्र है जिसमें इनकी संविधान विरोधी नीतियों और घमंड को तोड़ने का काम किया है । 2027 फिर एक लड़ाई जनता को लड़ना होगा जिससे घमंड में डूबी उत्तर प्रदेश की सरकार को उखाड़कर फेंका जा सके । पूर्व मध्य ज़ोन युवा अध्यक्ष दीपांकर सिंह ने कहा भाजपा के खिलाफ आम जनमानस में एक लहर थी और जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है जनता जनार्दन को जितना धन्यवाद दिया जाए कम है असली हीरो जनता है जिसने राहुल गांधी जी के हर बात पर साथ निभाया। महासचिव अवधेश पाल सिंह ने कहा हमारे प्रभार वाले विधानसभा में भाजपा हजारों वोटों से हारी है आगे भी हम उनको 291विधानसभा से खदेड़ कर ही दम लेंगे । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रानू ने देवतुल्य जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनता ही सब कुछ है भाजपा अब जनता का विश्वास खो चुकी है।
इस अवसर पर विश्वनाथ यादव, रोशन यादव , अमिरका प्रसाद कुरील, अजीत सिंह, पवन सिंह, केशरी यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे