Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...महिला किसान गोष्ठी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा के विकासखंड इंटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघावापुर के ईश्वरनंद कुट्टी में शुक्रवार को महिला किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।


28 जून को आज इटियाथोक ब्लॉक में पानी संस्थान द्वारा खरीफ सीजन अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंघावापुर के ईश्वर नंद कुटी पर महिला किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में खरीफ सीजन में तकनीकी खेती करने पर तथा जल बचत करने पर जागरूक किया गया, जिसमें धान की खेती एसआरआई विधि से धान की सीधी बुवाई डीएसआर अरहर सहानी करण अरहर सहफमली तथा श्री अन्न सांवा, कोदौ, रागी, काकुन व मक्का लगाने के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया । गोष्टी के दौरान पानी संस्थान इटियाथोक ब्लॉक समन्वयक कपीश जायसवाल, अनिकेत, रमेश वर्मा, प्रियंका तिवारी, शिव शक्ति मिश्रा एवं सीआरपी दीदियां शालू तिवारी, पूर्णिमा मिश्रा, कंचन मिश्रा, काजल तिवारी, मनी तिवारी, सरिता, आराधना, अनीता व लक्ष्मी सहित अन्य कई महिलाएं मौजूद रहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे