Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पूजन अरचन के साथ हॉस्पिटल का शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे हुए कोतवाली देहात के सामने नवनिर्मित वरदान हॉस्पिटल एवं चाचा बच्चा केंद्र का विधिवत हवन व पूजन अर्चन के बाद विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक सदर पलटू राम, पूर्व गन्ना मंत्री हनुमत सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी द्वारा किया गया ।


30 जून को तराई क्षेत्र के लिए भविष्य में लाइफ लाइन साबित होने वाले वरदान हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र का शुभारंभ विधि विधान के साथ हवन पूजन अर्चन करके किया गया । आर्य समाज के प्रदेश प्रवक्ता आर्य अशोक तिवारी की अगुवाई में विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोच्चार के बीच हॉस्पिटल का शुभारंभ कराया गया । अस्पताल के संचालक डॉक्टर अरविंद कुमार मिश्रा तथा डॉक्टर सविता मिश्रा ने बताया कि तराई क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे जनपदों की ओर जाना पडता था, जिसे अब वरदान हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र के जरिए पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ‌।


उन्होंने बताया कि अस्पताल में सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी । अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी से लेकर सिजेरियन सर्जरी, जनरल सर्जरी, पित्त की थैली की पथरी, गुर्दे की पथरी, बच्चेदानी एवं हाइड्रोसील व हर्निया का ऑपरेशन, दूरबीन विधि ऑपरेशन, हड्डी जोड़ रोगों एवं एक्सीडेंटल मरीज का समस्त इलाज के सथ-साथ नवजात शिशु की देखभाल के अलावा जनरल फिजिशियन सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करेंगे । उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए आईसीयू की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी । अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉक्टर सविता मिश्रा के अलावा डॉक्टर असगर खान और डॉक्टर अरविंद कुमार मिश्र की सेवाएं बराबर उपलब्ध रहेंगी । इसके अलावा लखनऊ से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी साप्ताहिक उपलब्ध होगी । कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष राम नरेश तिवारी, सेतु बंधु त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव मिश्रा, संजय शुक्ला व ओम प्रकाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे