Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:आसमान से बरस रहा आग, ट्रांसफार्मर पी रहा पानी


                                     वीडियो

ट्रांसफार्मर को पानी से नहला कर  किया जा रहा ठंडा

अतीक़ राईन

मनकापुर, गोण्डा :नगर क्षेत्र में भीषण गर्मी होने की वजह से आलम यह हैं कि दिन में आसमान से आग बरस रहे है, इंसान, जानवर से लेकर अब मशीनों पर भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा हैं। भीषण गर्मी से तापमान का पारा लगभग 44 डिग्री के पार पहुँच गया, ऐसे में बिजली संकट गहराता जा रहा हैं, गर्मी अत्यधिक होने की कारण ट्रांसफार्मर तेजी से हीट हो रहे है ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए तेज धूप में बिजली विभाग के कर्मचारी मनोज कुमार उपाध्याय व घनश्याम पाण्डे अपनी जान जोख़िम में डालकर इन ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने में जुटे हुए हैं अब तक कई बाल्टी पानी से ट्रांसफार्मर को नहला चुके हैं।ताकि नियमित विद्युत आपूर्ति बरकरार रहे।बिलजी विभाग ने अब ट्रांसफार्मरों को गर्मी से बचाने के लिए पानी से नहलाने का अनोखा तरीका निकाला हैं। बताया जा रहा ट्रांसफार्मर का टेम्परेचर 60 - 70 डिग्री से ऊपर नही जाना चाहिए इस लिए अधिकारियों के निर्देश पर ट्रांसफार्मर के तापमान को कम करने के लिए पानी डालकर नहलाया जा रहा।हर दो घण्टे पर ऐसा करने का आदेश हैं।जो बिजली विभाग पर बड़ी मुसीबत है एक तरफ बिजली की मांग बढ़ रही वही दूसरी ओर बिजली कटौती भी बड़ा मसला बन गया हैं।

बताते चले मनकापुर बाजार के मोहल्ला जवाहर नगर में 630 ट्रांसफार्मर पिछले शनिवार रात जल गया था जो शनिवार देर शाम तक बदला गया रात 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने में विद्युत कर्मी जतन करते रहे किंतु हर 15 मिनट में ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जा रहा था, सुबह तक किसकी तरह विद्युत आपूर्ति की गई किंतु गर्मी का जैसे तापमान बढ़ता गया विभाग के कर्मचारियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही कर्मचारियों का कहना हैं कि यह अत्यधिक ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर हीट हो कर आवाज़ के साथ धुँआ दे रहा।अधिकारियों के आदेश पर इसे हर दो घण्टे में पानी से नहलाया जा रहा जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सके।अगर कुछ उपभोक्ता बिजली चोरी बन्द कर दे बिजली बिल समय पर अदायगी करे तो 24 घण्टे बिजली दी जा सकती हैं।

बिजली विभाग के कर्मचारी लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति करने के लिए इस भीषण गर्मी में भी अपनी ड्यूटी का मजबूती से निर्वहन करते हुए नजर आ रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे