Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा रूट डायवर्जन: जानिए किस रूट से किस तरफ होगा डायवर्जन



गोंडा:लोकसभा चुनाव के उपरांत होने वाली मतगणना को लेकर 3 जून से गोंडा जिले के कई मार्ग प्रभावित रहेंगे, गोंडा जनपद से होकर अन्य जनपदों को जाने के लिए प्रशासन ने अग्रिम सूचना जारी करते हुए रूट डायवर्जन की रूपरेखा तैयार कर दी है। इन रास्तों से होकर सफर करने में वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं होगी। यह रूट डायवर्जन 3 जून के रात 10:00 बजे से जारी हो जाएगा जो मतगणना चलने तक जारी रहेगा।

  • गोंडा यातायात प्रभारी ने बताया कि लखनऊ के तरफ से आने वाले सभी बड़े वाहन जिनको बलरामपुर अयोध्या, बहराइच या श्रावस्ती जाना है, ऐसे सभी वहान अंबेडकर चौराहे से पोस्ट ऑफिस के मार्ग से चलकर कटहाघाट के रास्ते सद्भावना होते हुए आ और जा सकेंगे।
  • यातायात प्रभारी ने बताया कि बहराइच से लखनऊ के तरफ सफर करने वाले वाहनों को आर्यनगर से कर्नलगंज के रास्ते से आना और जाना होगा।
  • बहराइच के तरफ से बलरामपुर, श्रावस्ती और अयोध्या के तरफ जाने वाले सभी वाहन ठड़वरिया जगदीशपुर तिराहा से पण्डरी कृपाल चौराहे के रास्ते से विश्वागनेश चौराहा होते हुए मनकापुर तिराहा के रास्ते आयेगे एवं जायेगें।

यहां आवागमन रहेगा प्रतिबन्धित

यातायात प्रभारी ने बताया कि गोंडा के बड़ागांव चौराहे से मिश्रौलिया चौराहे तक किसी भी वहान को किसी भी दशा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, हालांकि आपातकालीन सेवाओं एवं मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों के वाहनों को नहीं रोका जाएगा। 

यहां रहेगा पार्किंग

यातायात प्रभारी ने बताया कि मतगणना के लिए दो स्थानों पर पार्किंग बनाया गया है। जिससे दोनों तरफ से आने वाले मतगणना कर्मी और बूथ एजेंट की गाड़ियां व्यवस्थित खड़ी हो सके। उन्होंने बताया कि मतगणना करने के लिए आए हुए कर्मचारी के वाहन और पोलिंग के एजेंट की गाड़ियां बड़ागांव के तरफ से आएंगी जो संस्कृत महाविद्यालय में बनाए गए पार्किंग में खड़ी हो जाएगी। यहां से कर्मचारी व बूथ एजेंट पैदल चलकर गल्ला मंडी समिति तक जाएंगे। वही मिश्रौलिया चौराहे के तरफ से आने वाले मतगणना कर्मी और पोलिंग एजेंट की गाड़ियां ईरम हास्पिटल के सामनें खाली पड़े मैदान में खड़ी होगी यहां से पैदल चलकर मतगणना कर्मियों और बूथ एजेंट को मतगणना स्थल तक जाना होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे