Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छत पर सो रहे बालक को उठा ले गया तेंदुआ



सलमान असलम 

मिहीपुरवा बहराइच: कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मापुर के मजरा टेपरा में बुधवार की देर रात  को छत पर सो रहे बालक को उठा ले गया । सूत्रों से जानकारी मिली कि परिवार के लोग जंगली जानवरों के डर  से छत के ऊपर सो रहे थे परंतु घर के पीछे बने छप्पर के  सहारे छत पर पहुंचकर मच्छरदानी में सो रहे  पांच वर्षीय बालक वाहिद पुत्र शाहिद को तेंदुआ मच्छरदानी फाड़ कर  ले गया तथा दूर मक्के के  खेत में ले जाकर गर्दन को मुंह में दबा दिया। परिजनों द्वारा हांका लगाने व हल्ला करने पर उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। परिजनों  ने वाहिद को  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। मौके पर मुर्तिहा पुलिस पहुंच कर विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज बहराइच भेजा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे