Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

परसपुर:खंड़जा उखाड़ कर बना डाली दिवाल, शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार



रमेश कुमार मिश्र

गोण्डा: जिले के परसपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदिहासपौर में दबंगो ने गाँव में लगे खंड़जा व नाली को उखाड़कर दिवाल बना डाली पीड़ित ने थाने से लेकर तहसील तक शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई जिससे परेशान होकर एसपी गोण्डा के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है देखना ये होगा की एसपी के आदेश का पालन होगा या शिकायत कूड़ेदान में डाल दी जायेगी।

बताते चले की गोण्डा जिले के परसपुर थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत हरदिहासयौर के मजरा सीरपुरवा निवासी पीड़ित मलखान यादव पुत्र भदई यादव ने एसपी गोण्डा बिनीत जयसवाल को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया की गाँव के अजय,राकेश पुत्रगण श्यामलाल अमिरका पुत्र अभिलाख व दददू पुत्र अमिरका जो एक गिरोहबंद दबंग व सरकस व्यक्ति है जिन्होने दबंगई दिखाते हुए गाँव में लगे सरकारी खंड़जे व नाली को उखाड़कर राष्ते की जमीन पर नींव भरवा रहे है जिससे प्रार्थी के आने जाने का राष्ता बन्द हो गया है।रोकने पर जानमाल की धमकी देते हुए अमादा फौजदारी हो रहे है इनके आंतक से प्रार्थी भयभीत है।थाने पर शिकायत की लेकिन दबंगो के प्रभाव से कोई कार्यवाही नही हो रही है।जबकि एक शिकायत उपजिलाधिकारी करनैलगंज भरत भार्गव से की जिस पर तत्काल जाँच कर अबैध कब्जा रोकने का आदेश दिया जो थाने में पहुँचते ही कूड़ेदान में डाल दिया गया है।अब देखना ये होगा की पुलिस अधीक्षक गोण्डा बिनीत जयसवाल के आदेश का पालन परसपुर थाने पर होता है या शिकायत कूड़ेदान में डाली जायेगी जो अभी अंधेरे में है।

इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष परसपुर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नही हो पाया हो भी कैसे फोन बजता रहा लेकिन साहब  फोन रिसीव करना भी मुनासिब नही समझे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे