Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दोस्तपुर में जहरीले सांप के डसने से महिला की मौत



खुर्शीद खान 

सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र भदिला गाँव में एक महिला को साँप ने डस लिया। परिजन उसे लेकर सीएचसी मोतिगरपुर पहुँचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्षेत्र के भदिला गाँव निवासी 35 वर्षीय इसरावती पत्नी कृष्णलाल प्रजापति मंगलवार को दिन में 10 बजे के करीब रसोईघर को लीपने के घर में रखी तालाब की मिट्टी (पिरोड़) ले रही थी। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन तत्काल उसे लेकर सीएचसी मोतिगरपुर पहुँचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को परिजन शव को लेकर थाना दोस्तपुर पहुँचे। जहां पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिवार में पति के अलावा एक बेटी रागिनी (12 वर्ष) व एक बेटा जितेंद्र (10 वर्ष) है। परिजनों ने सांप को ढूंढकर मार दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे