Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आकाशीय बिजली का कहर युवती समेत दो की मौत दो झुलसे



खुर्शीद खान 

सुल्तानपुर।चांदा थाना अंतर्गत राजा उमरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती समेत दो की मौत हुई है। दो बच्चे झुलस गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों शवो को पीएम में भेजा है।बुधवार शाम तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी। इस बीच चांदा थाना अंतर्गत राजा उमरी गांव में बारिश में भीग कर बच्चे बाग में आम बीन रहे थे। तभी एकाएक बाग में बिजली पेड़ पर गिरी और इसकी चपेट में युवती, किशोर व दो बच्चे आ गए। आनन फानन में गांव वालो ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपी कमैचा पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवती व किशोर को मृत घोषित कर दिया।मृतको की पहचान रुद्र प्रताप यादव उम्र 13 वर्ष पुत्र त्रिवेणी यादव जो कक्षा में पढता है और कमल यादव उम्र 21 वर्ष पुत्री उदय राज यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर तहसीलदार देवानंद तिवारी राजस्व टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीएम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे