Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा: दीवान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला



गोंडा: लगे हुए आरोपों से बचाने के लिए दीवान ने लाखों रुपए की मांग कर डाली, यही नहीं, दीवान ने कहा कि बचना है तो खेत जेवर बेच डालो, आवाज की रिकॉर्डिंग ना हो इसके लिए भी दीवान ने होशियारी लगाई, लेकिन शिकायतकर्ता ने दीवान के आवाज को टेप कर लिया। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बाद दीवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुरगोडवा गांव के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय रामफल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दीवान के खिलाफ आरोप लगाया, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली पुलिस को आरोपी दीवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। 

क्या है पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के छोटे भाई पवन कुमार की पत्नी नीलू ने वर्ष 2023 के 24 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में बलरामपुर जनपद के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीजोत देवरिया के रहने वाले मृतका के पिता कुन्ने पुत्र श्रीराम ने घटना के दूसरे दिन देहात कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाते हुए मृतका के पति पवन सहित पांच भाइयों को आरोपी बनाया था। मुकदमा दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने मृतका के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मामले की जांच चल रही थी।

अलग अलग स्थानों पर रहते है भाई

शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह स्वयं वर्ष 2009 से परिवार सहित दुरगोड़वा गांव में रहता है, वही केशव जोत में सबका अलग-अलग मकान बना हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा कि छोटे भाई अशोक और पिंटू बीते चार पांच वर्ष से लखनऊ में रहकर ओला चलाते हैं, प्रदीप केशवजोत में रहकर बालपुर में मोबाइल की दुकान चलाता है। घटना के दिन कोई भी घर पर मौजूद नहीं था।

दीवान ने किया फोन

शिकायतकर्ता का आरोप है कि घटना के लगभग दो माह बाद नगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात दीवान दिलीप प्रजापति ने अपने मोबाइल से फोन किया, फोन करने के उपरांत दीवान ने कहा कि हमें व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल करो। 

व्हाट्सएप काल की रिकॉर्डिंग 

दरअसल व्हाट्सएप वॉइस कॉल में रिकॉर्डिंग में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं होता है, इसलिए दीवान ने व्हाट्सएप पर कॉल करने के लिए कहा होगा लेकिन शिकायतकर्ता ने काल के दौरान बात करने वाली मोबाइल को स्पीकर मोड पर करके दूसरे मोबाइल में वॉइस रिकॉर्डिंग आन करके दीवान की आवाज को सुरक्षित कर लिया। 

खेत गहने बेंच कर लाओ रुपए

व्हाट्सएप कॉल पर दीवान ने कहा कि जमीन गहने बेच करके रुपए लाकर के दो। व्हाट्सएप पर की गई बात शिकायतकर्ता के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई थी। 

तीन लाख रुपए की मांग 

दीवान की बात सुनकर संतोष के पसीने छूट गए, नगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर दीवान दिलीप प्रजापति से सम्पर्क किया। तब दीवान ने कहा कि तुम लोगों की मदद करूंगा लेकिन उसके लिए खर्च करना पड़ेगा। दीवान ने कहा कि तीन लाख रुपए की व्यवस्था करो तभी काम बनेगा। इसके बाद से दीवान के द्वारा बार-बार फोन करके पैसे की मांग की जा रही है।

मुकदमा दर्ज 

मामले में नगर पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम 7, भारतीय न्याय संहिता की धारा 250 (b) 251( b) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे