Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएम में स्वतंत्रता दिवस समारोह



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल परिसर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक के के वाजपेई ने राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम का शभारंभ किया ।


15 अगस्त को भारत के 78वें स्वतन्त्रता दिवस को बलरामपुर चीनी मिल्स लि० में परम्परागत तरीके से समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रातः 09:00 बजे प्रतिष्ठान के मुख्य प्रधान प्रबंधक के. के. बाजपेई द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने परेड का भी आयोजन किया । मुख्य प्रधान प्रबंधक के. के. बाजपेई ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना-अपना कार्य पूर्ण लगन, ईमानदारी व उत्साह के साथ करने का संदेश दिया। उन्होंने सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जिस आजादी का आज हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं, उसके लिये देश के वीर सपूतों ने अंग्रेजों से एक लम्बी लड़ाई लड़ी । आजादी की लड़ाई में हजारों-लाखों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूती भी दी जिसके कारण ही आज हम सम्पूर्ण विश्व में गर्व के साथ सिर उठाकर रहते हैं। आजादी के 77 वर्ष का उत्सव हम सबके लिये यादगार रहना चाहिये क्योंकि इससे पहले की सरकारों में कब आजादी के 25 वर्ष पूर्ण हुए और कब 50 वर्ष पूर्ण हुए, पता ही नहीं चला। आज हर घर पर फहराता हुआ तिरंगा हर भारतवासी की आन-बान-शान का प्रतीत बन गया है । प्रतिष्ठान के उप-प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री डी. के. सिंह ने कहा कि आजादी के बाद भारत का बहुत विकास हुआ, हालाँकि पिछले कुछ वर्षों में हमने बहुत तेजी से विकास करते हुए पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में भारत विश्व गुरु की भूमिका अवश्य निभाएगा। भारत के संविधान एवं तिरंगे के प्रति हमारी सच्ची निष्ठा यही है कि हम जहाँ भी रहें, अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखें। मिल में कार्य करते हुए भी यदि हम अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कर रहे हैं, अपने सहकर्मियों के प्रति आदर व प्रेम का भाव रखते हैं तथा अपने परिवार की सही से देखभाल करते हैं तो हम अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट, अपर-प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर, उप-प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी (पॉवर एवं केमिकल) संजय कुमार मिश्रा, उप-प्रधान प्रबंधक (प्रॉसेस) उदय वीर सिंह, उप-प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी.के. सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक उत्पादन (के.डि.) ओ.पी.एस. यादव, वरि-उप-प्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश कुमार शुक्ला, वरि. उप-प्रबंधक (विधि) धर्मेन्द्र सिंह, श्रम-कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह, उद्यान अधिकारी धर्मवीर सिंह, सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे