Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एम्स कान्वेंट स्कूल में अलंकार समारोह



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज में स्थापित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर एम्स कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को इन्वेस्टिगेशन सेरेमनी आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया ।


17 अगस्त को बलरामपुर एम्स कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित अलंकरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रेसिडेंट रामकुमार मिश्र तथा चेयरमैन एपी तिवारी ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । कार्यक्रममें हेड गर्ल के रूप में काजल जयसवाल तथा हेड ब्वाय के रूप में अर्पित कुमार को नियुक्त किया गया ।


विद्यालय में चल रहे तीन हाउसों में प्रथम हाउस गांधी हाउस के कप्तान समृद्धि पांडे व उप कप्तान के रूप में अंशिका मौर्य को चुना गया । द्वितीय हाउस टैगोर हाउस के कप्तान शिवाजी मोदनवाल तथा उप कप्तान अथर्व झा को चुना गया । सुभाष हाउस के कप्तान हर्षित कसौंधन एवं वाइस कैप्टन सौम्या चौधरी को चुना गया । नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को अतिथियों न बैच लगाकर सम्मानित किया । अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन में रहकर संस्कारवान बनने की सलाह दी । समझ में प्रबंधक श्रवण कुमार शुक्ला, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र शुक्ला, उप प्रधानाध्यापक बीपी वर्मा, सहायक अध्यापिका विशाखा गुप्ता, महिमा चौहान, सविता सिंह, नेहा, श्रेया गुप्ता, रचना शुक्ला, सुनीता सैनी, साक्षी गुप्ता, श्रुति कीर्ति गुप्ता व सार्थक शुक्ला सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे