Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रबंध निदेशक ने किया गन्ना किसानों से मुलाकात



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील क्षेत्र में स्थापित बजाज हिन्दुस्थान शुगर ग्रुप के एमडी अजय शर्मा ने ग्रुप के अध्यक्ष कुशाग्र बजाज के कार्यकारी सहायक संकल्प वर्मा के साथ गुरुवार को चीनी मिल उतरौला परिक्षेत्र के कई ग्रामों क दौरा किया ।

8 अगस्त को बजाज हिंदुस्तान शुगर ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने ग्रुप के अध्यक्ष कुशाग्र बजाज के कार्यकारी सहायक संकल्प वर्मा व मिल अधिकारियों के साथ महदेईया, चमरूपुर, शाहपुरइटई, बरायल, बीरदा, लाल नगर, गोवर्धनपुर व दुभरा सहित अन्य कई ग्रामों में यूनिट हेड राकेश यादव, आर पी शाही महाप्रबंधक गन्ना, आर एस मिश्रा एजीएम केन के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण उपरांत अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बाढ़ एवं भारी बरसात के कारण गन्ना खेतों में हुए नुकसान का आकलन किया बाढ़ के कारण क्षेत्र में काफी जल भराव हो जाने के कारण काफी मात्रा में गन्ना खेतों में सूख कर नुकसान हो गया है बाढ़ ग्रस्त इलाके का सर्वेक्षण कर गन्ना फसल के नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ के बाद गन्ने की फसल के बचाव के लिए किसानों को तमाम उपाय बताएं। क्षेत्र में बाढ़ से लगभग 400 हेक्टर गन्ने की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है जिससे गन्ना किसानों को भारी नुकसान हुआ है अभी भी जिन खेतों में बाढ़ का पानी भरा है उन खेतों में गन्ना सूखने का खतरा अधिक उत्पन्न हो गया है। उल्लेखनीय है कि इस बार बाढ़ जल्दी आने से गन्ने की फसल पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में आ गई। जिससे किसानों का मार्च अप्रैल में बोया गया गन्ना अत्यधिक क्षेत्रफल मे नुकसान हुआ है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रबंध निदेशक ने गन्ना कृषक बालकिशुन वर्मा बुधराम वर्मा करता राम वर्मा बिंदेश्वरी वर्मा सहित अन्य कई लोगों से संपर्क किये। प्रबंध निदेशक ने शुगर मिल में अधिकारियों कर्मचारियों की मीटिंग कर विचार विमर्श किया तथा आगामी पेराई सीजन सीजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे