Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन त्यौहार



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में छात्र-छात्राओं ने शनिवार को रक्षाबंधन त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया ।


17 अगस्त को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार कक्षा-3 से कक्षा-6 के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन संबंधी अलग-अलग प्रतियोगिताओं जैसे राखियों में रंग भरना, राखी मेकिंग, थाली डेकोरेशन आदि गतिविधियों में भाग लिया। प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बांटा गया था। कक्षा-3 और कक्षा-4 के पहले ग्रुप से कक्षा-4 की आरुषि चौहान ने प्रथम, कक्षा-4 मिताशी दीक्षित ने द्वितीय और कक्षा-3 की भव्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-5और कक्षा-6 के दूसरे ग्रुप से कक्षा-5 की आराध्या गुप्ता ने प्रथम, कक्षा-5 की याशी पांडे ने द्वितीय और कक्षा-6की अनन्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इससे पहले स्कूल की प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने सभी स्टाफ व विद्यार्थियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।समन्वयक सीमा बंका ने बच्चों को बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र व मजबूत रिश्ते का त्यौहार है। हर वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरे संसार में इसे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। साथ ही विद्यार्थियों काे संदेश दिया कि हमें रिश्तों की अहमियत को समझना चाहिए और पूरी शुद्ध भावना से इन रिश्तों को निभाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे